छोटी-छोटी सावधानियों एवं कार्यो से शहर स्वच्छ एवं सुंदर बनेंगे

0

राजगढ़ – ईपत्रकार.कॉम |शहर में हाई मास्क लाईट लगें। चौराहे बड़े साफ और सुंदर रहे। सड़के साफ-सुथरी रहें। उनके आस-पास कचरों का ढेर नही रहें। कचरा डालने के लिए बड़ी डस्टबिन और घर-घर कचरा संकलन की व्यवस्था हो। बच्चों के खेलने के लिए पार्क और उनमें बच्चों के खेलने के लिए आवश्यक स्थाई व्यवस्था हो। शहर छोटी-छोटी सावधानियों एवं कार्यो से स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित लगेगा। यह बात गत दिवस देर रात स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में जिले की समस्त नगरीय निकायों को मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की तैयारी की समीक्षा की। सभी निकाय को मोबाईल एप डाउनलोड कराने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों से स्वच्छता हेतु निर्धारित गतिविधियां अधिकाधिक कराने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण की अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में आगामी पेयजल संकट की संभावना के मद्देनजर सभी निकायों में अधिग्रहण हेतु नलकूपों की सूची तैयार करने और अधिग्रहित नलकूपों से पेयजल अपने ही संसाधनों से परिवहन करने निर्देशित किया। उन्होंने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि समस्त पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन करने, जनश्री बीमा हितग्राहियों का सत्यापन करने तथा आधार सीडिंग इस माह के अंत तक पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण करने तथा लंबित आवेदनो को प्राथमिकता से तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश सर्व संबंधितों को दिए।

Previous article11 नवम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article13 नवम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here