जिला शिक्षाधिकारी अवकाश स्वीकृत बिना बैठक से अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस – जिला सीईओ

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन में किसी भी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं होगी। सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों का समय पर निराकरण करें। शिकायतों की संख्या बढ़ने पर संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षाधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत किये हुये मुख्यालय पर नहीं तथा बैठक से अनुपस्थित है। इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीएम जौरा एवं अम्बाह, समस्त विभागों के जिलाधिकारी, जनपद सीईओ उपस्थित थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्री भटनागर ने कहा कि जिले में लगभग 20 से 25 गौशालायें पूर्णतः की ओर है। जिनमें से 10, 12 गौशालाओं का लोकार्पण भी चुका है। इन गौशालाओं में आवारा गौवंश को रखें। शासन द्वारा चारा, दाना, पानी के प्रबंध किये है। अब कृषकों को अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिये खेतों पर रात नहीं गुजारना होगी। उन्होंने कहा कि शेष बची गौशालाओं का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करावें। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि खण्ड स्तर के विद्युत विभाग के अधिकारी एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में नियमित रूप से उपस्थित रहें और प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाही करें। पिछले दिनों जिला योजना समिति की बैठक की गई थी। जिसका पालन प्रतिवेदन अधिकारी समय पर उपलब्ध करावें।

Previous articleखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर द्वारा वेयर हाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण
Next articleप्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिये आवेदन की तिथि 27 फरवरी