रेडक्रॉस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस को खवासा एवं झकनावदा के लिये दिखाई हरी झण्डी

0

झाबुआ  – ईपत्रकार.कॉम |राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज हाथीपावा पहाडी पर आयोजित रेडक्रॉस सोसायटी एवं टीबी एसोसिएशन के कार्यक्रम मे रेडक्रॉस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस को जिले के ग्राम झकनावदा एवं खवासा के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हाथीपावा पर आयोजित कार्यक्रम मे रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले मे सोसायटी की सदस्यता के शुल्क से प्राप्त 60 हजार रुपये का चेक महामहिम राज्यपाल को प्रदान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जिले के सामाजिक संगठन टीबी पीड़ित बच्चो को गोद ले एवं उनके घर जाकर पोषण आहार एवं दवाईयां दे ताकि वे रोग से मुक्त हो पाए एवं उनकी पढाई भी सुचारु रह पाए। कार्यक्रम के आयोजन के लिये राज्यपाल ने कलेक्टर एवं जिले की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। जिले के सामाजिक संगठनो द्वारा महामहिम राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जिले मे दो दिवसीय भ्रमण पर आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया एवं पौधारोपण किया। महामहिम राज्यपाल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएशन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की गई।

Previous articleमतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली
Next articleतीन दिन में करें उड़द और मूंग के पंजीयन का पुनरसत्यापन