जिले को खुले में शौच मुक्त करने पर सीईओ श्री पीसी शर्मा को सम्मानित किया गया

0

होशंगाबाद – ईपत्रकार.कॉम |स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत होशंगाबाद जिला को खुले में शौच मुक्त करने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्वच्छता मिशन ग्रामीण द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा को 12 मई को रविन्द्र भवन परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा प्रात: 10 बजे सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में होशंगाबाद जिले की सभी जनपद पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुई है। श्री शर्मा के इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए राज्य स्वच्छता मिशन ग्रामीण भोपाल द्वारा उनका चयन स्वच्छता सम्मान के लिए किया गया था। उक्त सम्मान समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।

Previous articleशिक्षा के साथ हर क्षेत्र में की प्रदेश ने अभूतपूर्व तरक्की — डॉ.शेजवार
Next articleमहिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई घरेलू हिंसा एवं विधिक सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here