तहसीलदार ने लोक सेवा केन्द्र किरनापुर का किया निरीक्षण

0

बालाघाट  – ईपत्रकार.कॉम |तहसीलदार किरनापुनर सुश्री प्रीतीरानी चौरसिया एवं नायब तहसीलदार श्री पी एल साण्डिया द्वारा गत दिवस लोक सेवा केन्द्र किरनापुर का औचक निरिक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान किरनापुर लोक सेवा केन्द्र मे उपस्‍थित आवेदको से चर्चा की गई। जिसमे समाधान एक दिन, सेवा शुल्‍क, कर्मचारियो के व्‍यवहार संबंधी प्रश्‍न पुछे गये।

सभी आवेदक लोक सेवा केन्द्र की सेवाओं से संतुष्ट पाऐ गये। इसके उपरांत लोक सेवा केन्द्र में मुलभुत सुविधा एवम रिकार्ड का निरिक्षण किया गया जो व्‍यवस्‍थित एवम संतोषजनक पाया गया। इस दौरान आवेदक नंदकिशोर कटरे ने बताया कि उसके द्वारा आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था, जो मुझे तत्‍काल सेवा के तहत 15 मिनिट मे प्रदाय कर दिया गया है। जिससे वह खुश है।

Previous articleइंदौर जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में किसान सहायता केन्द्रों की स्थापना की जायेगी
Next articleकलेक्टर विकासखण्ड भीमपुर की शालाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे