कलेक्टर विकासखण्ड भीमपुर की शालाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे

0

बैतूल  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने 18 जुलाई बुधवार को विकासखण्ड भीमपुर की माध्यमिक शाला भांडवा, आंगनबाड़ी केन्द्र भांडवा एवं जामुनढाना का औचक निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री मिश्र सुबह 10.40 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र भांडवा पहुंचे। यहां आंगनबाड़ी केन्द्र में केवल चार बच्चे ही उपस्थित पाए गए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संस्था में उपस्थित नहीं मिली। कलेक्टर ने संबंधितों की अनुपस्थिति एवं बच्चों की कम उपस्थिति हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।

आंगनबाड़ी केन्द्र जामुनढाना के निरीक्षण के दौरान केन्द्र में बच्चे एवं कार्यकर्ता-सहायिका उपस्थित मिले। बच्चों ने बताया कि विगत वर्ष पंचायत द्वारा निर्मित किए गए आंगनबाड़ी भवन में बारिश का पानी टपकने से उन्हें एक कोने में बैठना पड़ रहा है। कलेक्टर ने जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई एवं मूल्यांकनकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

माध्यमिक शाला भांडवा के निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 10.50 बजे संस्था में पदस्थ दोनों शिक्षक श्रीमती प्रीतिबाला खोबरे एवं श्री सुभाष खोबरे संस्था में अनुपस्थित पाए गए। यहां पदस्थ अतिथि शिक्षक भी पूर्वान्ह 11.10 बजे उपस्थित हुए। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि प्रतिदिन देरी से उपस्थित होते हैं। कलेक्टर ने शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्राथमिक शाला बंदीढाना के निरीक्षण के दौरान यहां पदस्थ शिक्षक श्री विश्राम काकोडिय़ा पूर्वान्ह 11.15 बजे रास्ते में मिले। कलेक्टर ने शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Previous articleतहसीलदार ने लोक सेवा केन्द्र किरनापुर का किया निरीक्षण
Next articleस्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजन का सिलसिला जारी