सुदुर सड़क योजना प्रस्ताव सात दिवस में प्रस्तुत करें कलेक्टर श्री द्विवेदी

0

हरदा – (ईपत्रकार.कॉम) |सुदुर सड़क योजनान्तर्गत संभावित सड़को को चिन्हित कर प्रस्ताव सात दिवस में प्रस्तुत करें। प्रस्तावों की सूची घटते क्रम में लोगो प्राथमिकता के आधार पर किया जावे।

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री केडी त्रिपाठी, जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि ए कोई ग्राम पंचायत है तथा बी, सी, डी उसकी बसाहट है तो यह सुनिश्चित करें कि बी,सी,डी ए से जुड़े हुए है या नहीं यदि नहीं है तो उन्हें जोड़ने हेतु प्रस्ताव दे। प्रस्ताव में उन्होने पंचायतों की कनेक्टीवीटी किससे की जा रही है एवं उस सड़क से कितने लोग आवाजाही करते है आदि की सूची भी मांगी। साथ ही साथ जानकारी के साथ सहायक यंत्रियों को हर पंचायत का नक्शा बनाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें यह दर्शाया जाए कि बसाहट कहाँ कहाँ है, हरे रंग से कनेक्टीवीटी वाली बसाहटो एवं लाल रंग से प्रस्तावित बसाहटों को प्रदर्शित किया जाये। सुदुर सम्पर्क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न किये जाने के कारण संबंधितो से पूछा गया। श्री द्विवेदी ने खिरकिया जनपद पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के संबंध में दी गई जानकारी में अंतर के कारणों को जाना। श्री द्विवेदी द्वारा विकासखण्डवार मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त की तथा सभी हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी हुई है यह सुनिश्चित करने को कहा गया। श्री द्विवेदी द्वारा बैठक में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो की प्रगति जैसे शांतिधाम, खेल मैदान निर्माण, कपिल धारा के निर्माण कार्यो की जानकारी ली। साथ ही सीसी जारी करने में आ रही परेशानियों पर जानकारी ली गई। सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया कि वे एमबी पूर्ण कर जनपद पंचायतों में जमा करें ताकि पेमेन्ट में कोई समस्या न आए। उन्होने निर्देशित किया कि इन्दिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में एडीओ पीसीओ स्तर पर सूची जारी करें एवं निर्देशित करे कि एक माह में न्यूनतम 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो। श्री द्विवेदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण की जानकारी ली गई एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि कोई भी प्रस्ताव लंबित न रह जाय। सुदुर सड़क सम्पर्क योजना अंतर्गत श्री द्विवेदी ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री से पिछली बैठक में दिये निर्देशानुसार डीपीआर एवं प्रमाण पत्र की जानकारी मांगी। प्रस्ताव तैयार न होने पर उन्होने सभी संबंधित सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कपिल धारा योजनान्तर्गत विकासखण्ड वार लक्ष्य निर्धारित किये गये। बैठक में श्री द्विवेदी द्वारा पानी रोकने हेतु तैयारियों को भी जायजा लिया गया एवं निर्देशित किया गया कि यदि 10 दिवस तैयारी पूर्ण नहीं पाई गई तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। पंचायतों में संचालित पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि या तो ग्राम पंचायत यह प्रमाण पत्र दे कि अब कोई भी हितग्राही योजना से वंचित नहीं है। या प्रत्येक सप्ताह 10-10 फार्म जमा करें। 1 नवम्बर के बाद कोई भी हितग्राही शेष नहीं रहना चाहिये। श्री द्विवेदी द्वारा सीएम हेल्प लाईन के एल-3 एवं एल-4 पर लंबित प्रकरणों की समिक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मुख्यकार्यपालन अधिकारी सात दिवस में शिकायतों का निराकरण करें। सात ही निर्धारित प्रारूप में जानकारी तैयार करें कि एल-1 पर कितनी शिकायते है और उनमें कोई निराकरण किया गया है या नहीं और निराकरण समाधान कारक है या नहीं। इसी प्रकार एल-3 एवं एल-4 की समस्याओं की जानकारी भी समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक में रखने के निर्देश दिये गये। यदि एल-3 पर कोई शिकायत प्राप्त होती है जिसका युक्तियुक्त जवाब नहीं दिया गया है तो संबंधित अधिकारी से प्रति शिकायत वेतन काटे जाने की कार्यवाही होगी। श्री द्विवेदी वर्तमान में एल-4 पर बढ़ रही शिकायतों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में श्री द्विवेदी द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यो की भी विकासखण्ड स्तर पर समीक्षा की गई एवं अपूर्ण रहे कार्यो के कारणों की जानकारी ली तथा उन्हे समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण पर और मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्य, इन्दिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यो प्रगति की समीक्षा की गई।

Previous articleपेटलावद में ब्लास्ट पीड़ितो की सुनवाई की गई
Next articleभारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here