नाव ने जल पर और मेहंदी ने घाट पर पर्यटन के बिखरे रंग

0

खरगौन – ईपत्रकार.कॉम |विशेष पर्यटन पर्व के आयोजन का उद्देश्य जिले को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान दिलाना है। यहां की धरोहर के साथ अन्य स्थलों को संरक्षित रखने और संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए दो दिवसीय विशेष पर्यटन पर्व का आयोजन महेश्वर में किया जा रहा है। पर्यटन पर्व के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से सैलानियों सहित गतिविधियों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में बड़ी उत्सुकता रही। महेश्वर के मां अहिल्या घाट के उपर स्थित सातमात्रा जल स्थान से नौकादौड़ प्रतियोगिता 11 बजकर 12 मिनट पर प्रारंभ हुई। इसी दौरान किले में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में मेहंदी के रंग बिखेर कर पर्यटन को केंद्रित किया। नौकादौड़ प्रतियोगिता में वैसे तो केवल 4 नौकाओं के 12 प्रतिभागी शामिल हुए, लेकिन उत्साह अभुतपूर्व रहा। नौकादौड़ प्रातः 11 बजकर 27 मिनट पर समाप्त हुई। नौकादौड़ के प्रतिभागियों को प्रारंभिक बिंदु सातमात्रा जल स्थान से टोकन देकर रवाना किया। इसके बाद मां अहिल्या घाट के दूसरे छोर पर नौकादौड़ का समापन हुआ।

ये रहे प्रतियोगिताओं के विजेता

   विशेष पर्यटन पर्व के प्रथम दिन देर रात 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। इसके अलावा वॉल पेंटिग, पोस्टर प्रतियोगिता और नौका सज्जा के परिणाम देर रात तक आए। पहले दिन मंगलवार को वॉल पेंटिंग में सना नासिर प्रथम और हर्षिता दीपक द्वितीय रही। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में 6 से 14 वर्ष वर्ग में निकिता कालुराम प्रथम एवं ऐश्वर्य संतोष द्वितीय रहे। 15 से 21 वर्ष वर्ग में देविका मोहन प्रथम एवं द्वितीय अर्मसा दिनेश द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मंगलवार देर शाम को पूर्ण हुई नौका सज्जा प्रतियोगिता में संतोष केवट प्रथम, जितेंद्र केवट द्वितीय एवं हेमंट केवट तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्तुति दल प्रथम और आदिवासी लोक नृत्य दल द्वितीय स्थान पर रहा।

पर्व के दूसरे दिन बुधवार को आयोजित नौकादौड़ में कृष्णा केवट, संतोष केवट और राजेश केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शेरू केवट, श्याम केवट और बलराम केवट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दूसरे दिन प्रातः कालीन मेहंदी प्रतियोगिता में 6 से 14 वर्ष वर्ग में श्रेया प्रथम, चारू शर्मा द्वितीय, 15 से 21 वर्ष वर्ग में शीतल प्रजापत प्रथम एवं मोनिका ढाले द्वितीय, 21 वर्ष से उपर वर्ष वर्ग में नंदिनी जैन प्रथम रही। पर्यटन पर्व के पहले दिन वॉल पेंटिंग, पोस्टर पेंटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दूसरे दिन मेहंदी, रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए। जबकि दूसरे दिन नौका सज्जा और दूसरे दिन नौकादौड़ प्रतियोगिता नगर पंचायत द्वारा आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के दौरान जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे, महेश्वर सीएमओ श्री कुशलसिंह डूडवे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here