पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्‍ची सेवा है – कलेक्‍टर

0

अशोकनगर – ईपत्रकार.कॉम |पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्‍ची सेवा होती है। मानव सेवा का भाव आचरण एवं व्‍यवहार में उतार लें तो धरती पर ही स्‍वर्ग की अनुभूति हो सकती है। इस आशय के विचार कलेक्‍टर एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला अशोकनगर के अध्‍यक्ष श्री बी.एस.जामोद द्वारा मंगलवार को जिला चि‍कित्‍सालय में विश्‍व रेडक्रास दिवस पर आयोजित रक्‍तदान शिविर के अवसर पर व्‍यक्‍त किये। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री ए.के.चांदिल, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डॉ. दीपक मिश्रा, डिप्‍टी चेयरमेन डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.जे.आर.त्रिवेदिया, सिविल सर्जन डॉ.ए.व्‍ही.मिश्रा, समाजसेवी श्रीमति विजया शुक्‍ला, रेडक्रास सोसायटी के सदस्‍यगण अधिकारी, कर्मचारी एवं रक्‍तदाता उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि रक्‍तदान करने से किसी जरूरतमंद व्‍यक्ति को रक्‍त देकर उसका जीवन बचा सकते है। रेडक्रॉस सप्‍ताह सेवा दिवस के रूप में मनाकर पूरी श्रद्धा एवं मन से सेवा कार्य करें और आनंद की अनुभूति प्राप्‍त करें। प्रत्‍येक व्‍यक्ति के मन में दूसरों की सेवा का भाव होना चाहिए, तभी जीवन सार्थक होता है। इस कार्य के लिए अपने साथ- साथ दूसरों को भी प्रेरित करें तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।

इस अवसर पर स्‍वागत उद्बोधन देते हुए डॉ दीपक मिश्रा ने कहा कि 08 मई रेडक्रॉस सोसायटी स्‍थापना दिवस के अवसर जिला चिकित्‍सालय में रक्‍तदान शिविर आयोजित कर शुभारंभ किया गया है। रेडक्रास की गतिविधियां जिले में पूरे सप्‍ताह संचालित होगी। मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता होनी चाहिए।

रक्‍तदाताओं ने किया रक्‍तदान
विश्‍व रेडक्रास दिवस पर जिले के रक्‍तदाताओं द्वारा रक्‍तदान कर रक्‍तदान महादान के पुनीत कार्य में भाग लिया गया। कलेक्‍टर द्वारा रक्‍तदाताओं से भेंटकर परिचय प्राप्‍त किया गया। साथ ही इस पुण्‍य कार्य के लिए रक्‍तदाताओं की प्रशंसा कर सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्‍य श्री राजीव जैन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री हरवंश सिंह जुनेजा द्वारा किया गया।

Previous articleपेयजल उपलब्धता प्राथमिकता में रखें – कलेक्टर
Next articleविशेष ग्राम सभाओं में हुआ अंसगठित श्रमिकों की सूची का बाचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here