’प्रकृति से संवाद’ के तहत ट्रेकिंग का हुआ आयोजन

0

कटनी – (ईपत्रकार.कॉम) |विशेष पर्यटन अभियान के तहत जिले में नये पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। ’प्रकृति से संवाद’ के उद्देश्य से प्रकृति के सुरम्य वातावरण में खुसरा से बसुधा तक यह ट्रेकिंग आयोजित हुई। जिसमें बढ़-चढ़कर नागरिकों ने सहभागिता की। खुसरा से बसुधा तक ट्रेक पर ट्रेकिंग में सहभागिता कर रहे लोगों ने प्रकृति के अनूठे दृश्यों को देखा। जिले में इतने अच्छे ईकोपर्यटन स्पॉट को देखकर सभी इस जगह की सराहना की। साथ ही बार-बार यहां आने और प्रकृति की छटा को निहारने की बात कही।

आज रविवार को जिला प्रशासन द्वारा रीठी तहसील के नैगवा पंचायत के खुसरा वनांचल क्षेत्र में विशेष पर्यटन अभियान के तहत नये पर्यटक स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से आज सुबह 8 बजे से ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। ट्रेकिंग यात्रा में अधिकारियो, कर्मचारियों छात्रों व नागरिकों ने विभिन्न जागरूकता भरे नारे लगाये। इसमें अपनी जनभागीदारी देते हुए लगभग 6 किलोमीटर तक यह ट्रेकिंग खुसरा से बसुधा तक चलकर समाप्त हुई। ट्रेकिंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक जनअभियान के आनंद पांडे, रीठी जनपद के सीईओ प्रदीप सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष रीठी रोशनी चन्दन सिंह, जनपद सदस्य कौशल किशोर माझी, रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी व्ही के गौतम स्टाफ सहित पंडित रमेश तिवारी सीएम सीएलडीपी के छात्र, नैगवा सरपंच धन्नी सिंह, सचिव प्रहलाद सिंह, जनपद उपयंत्री नोने सिंह और बी.डी. बेन सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Previous articleअमरीका सरकार को अपनी वीजा नीति पर निर्णय लेते समय इस पर उपयुक्त रूप से विचार करना चाहिए
Next articleजाने धनतेरस पर खरीदी और पूजन करने का सबसे बढ़िया शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here