प्रत्याशी का लेखा समाधान समुचित रूप से किया जाये – श्री नासिर खान

0

रीवा  – ईपत्रकार.कॉम |विधानसभा निर्वाचन 2018 का अंतिम चरण के रूप में प्रत्याशियों का लेखा समाधान प्रतिवेदन तैयार कर अंतिम लेखा रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के पास भेजनी है। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय की निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक व्यय नहीं किया है। अंतिम रूप से व्यय लेखा 10 जनवरी 2019 तक तैयार कर लिया जाये। उक्ताशय के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा एवं सेमरिया विधानसभा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नासिर खान ने दिये।

बैठक में सिरमौर एवं त्योंथर के व्यय प्रेक्षक सुरेश बाबू, मनगवां एवं गुढ़ के व्यय प्रेक्षक विकास जोशी, मऊगंज एवं देवतालाब के व्यय प्रेक्षक एच.सी. वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं व्यय अनुवीक्षण समिति की नोडल अधिकारी इला तिवारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, ए.ई.ओ. एवं प्रत्याशियों के एजेंट उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर एवं व्यय समिति की नोडल अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि बैठक में लेखा दलों द्वारा संधारित छाया प्रेषण रजिस्टर एवं अभ्यर्थियों द्वारा संधारित व्यय रजिस्टर का मिलान किया जायेगा तथा अंतर की स्थिति में अभ्यर्थी से स्पष्टीकरण लिया जाकर लेखा समाधान किया जायेगा। विवाद की स्थिति में जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की अध्यक्षता में निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन परिणाम घोषणा की तारीख से 30 दिवस की अवधि के अंदर उनका निर्वाचन व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास दाखिल किया जाना है। अत: लेखा समाधान तैयार किया जा रहा है।

Previous articleसभी कलेक्टर्स राजस्व लोक अदालत की तैयारी पूर्ण करे – कमिश्नर
Next articleमोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, सवर्ण जातियों को मिलेगा 10% आरक्षण