मनासा में डायवर्सन एकल खिड़की कार्यक्रम 13 अक्टूबर को

0

नीमच- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं मनासा एस.डी.एम.श्रीमती वंदना मेहरा अटूट के निर्देशन में 13 अक्टूबर 2017 को प्रातः 11 से 3 बजे तक अनुविभागीय राजस्व मनासा के परिसर में डायवर्सन एकल खिड़की कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डायवर्सन एकल खिड़की में कस्बा रामपुरा, मनासा एवं कस्बा कुकडेश्वर में स्थित नगरीय क्षैत्र की व्यसायिक एवं आवासीय भूमि का डायवर्सन किया जावेगा। एकल खिड़की कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम निवेश, लोक निर्माण, विद्युत मण्डल, भू-अभिलेख कार्यालय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक डायवर्सन एवं उप पंजीयक मनासा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

एकल डायवर्सन खिड़की पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूमि डायवर्सन कराने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन देकर डायवर्सन करा सकेंगे। एस.डी.एम.श्रीमती वंदना मेहरा ने बताया कि एकल डायवर्सन खिड़की में प्राप्त आवेदनों का उसी दिन निराकरण किया जा कर, नियमानुसार डायवर्सन जारी किए जावेंगे और पारित आदेशानुसार संबंधित आवेदक द्वारा प्रीमीयम एवं भू-राजस्व की राशि जमा करने तत्काल राजस्व अभिलेख में भी संशोधित प्रविष्टी दर्ज की जावेगी। एस.डी.एम. श्रीमती मेहरा ने सभी संबंधित अधिकारियों को डायवर्सन एकल खिड़की में 13 अक्टूबर को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। श्रीमती वंदना मेहरा ने मनासा क्षेत्र में डायवर्सन कराने के इच्छुक आवेदकों से इस एकल डायवर्सन खिड़की में डायवर्सन कराने का आग्रह किया है।

Previous articleमद्य निषेध सप्‍ताह के अंतर्गत रैली का आयोजित
Next articleराजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here