महिला टीम की जिम्मेदारी लेना गर्व की बात है-कोच हरेंद्र सिंह

0

भारतीय महिला हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करेंगी। विश्व कप चैंपियन जूनियर हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र अपने करियर में पहली बार महिला टीम के कोच का पदभार संभालेंगे।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिन काफी अद्भुत रहे। अब आगे बढ़ने का समय है। महिला टीम की जिम्मेदारी लेना गर्व की बात है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुङो इस पद तक पहुंचाया। अपने स्टाफ के साथ मैं प्रतिभावान खिलाड़ियों के इस समूह के साथ काम करने को बेताब हूं। हम टीम को सर्वश्रेष्ठ माहौल और मौके मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। बदले में खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी।’हरेंद्र 1985 से 1991 के बीच भारतीय टीम के सदस्य रहे और 43 मैच खेले।

Previous articleगर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए-कलेक्‍टर
Next articleइज्तिमा आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here