रैली के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

0

सागर  – ईपत्रकार.कॉम |प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वस्थ भारत मिशन के तहत एन.सी.सी. ग्रुप सागर तथा 11 म.प्र. बटालियन सागर के एन.सी.सी. कैडिटों द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित कर खेल परिषद सागर से 150 कैडिटों द्वारा 11 म.प्र. बटालियन के कमान अधिकारी ले. कर्नल ग्रिजेश दुबे, सूबेदार कुलदीप सिंह, कैप्टन ए.सी. जैन, धर्मेश भाई पटैल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थित एवं सानिध्य में स्वच्छता के प्रति जागरूता में सम्बधित पोस्टर बेनर एवं नारो को उदघोष के साथ मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे से एक रैली निकाली गयी।

रैली को नेतृत्व टीम कैप्टन विकास यादव द्वारा हाथों मे बैटल लेकर किया गया रैली के द्वारा जनमानस को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के 60 कैडट शामिल हुये तथा अन्य बटालियन कैडेट ने भी रहली में सहभागिता की। रैली के द्वारा स्वच्छ वातावरण स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक खान-पान तथा स्वस्थ जीवन जीने हेतु प्रेरणा दी गयी ताकि सभी नागरिक स्वस्थ जीवन जी कर देश की तरक्की में योगदान दे सके।

रैली का समापन पुनः खेल परिसर में हुआ तथा रैली के समापन अवसर पर सभी को स्वल्पाहार वितरण किया गया एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा उन्हें गाँधी फिल्म दिखाई गयी। तत्पश्चात एक स्वस्थ एवं प्रसन्न वातावरण में रैली का समापन हुआ।

Previous articleदोबारा आती अटल सरकार तो 10 साल पहले बन जाता पुल-PM मोदी
Next articleसंतरंगी अभियान के तहत मनाया गया कार्यक्रम