लोकसभा निर्वाचन के दौरान नोडल अधिकारी ई-सी-आई, सी-ई-ओ-एम-पी वेबसाइट जरूर देखें- कलेक्टर

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये बनाये गये नोडल अधिकारी अपने अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ समय पर पूर्ण करें। नोडल अधिकारी प्रतिदिन ईसीआई, सीईओएमपी से प्राप्त होने वाले नये नियमों का भलीभांति अध्ययन कर लें। चुनाव कार्य में गलती हुई तो क्षम्य नहीं होगी जिसके लिये जिम्मेदार स्वयं नोडल होंगे ये निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने बनाये गये सभी नोडल अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, लोकसभा निर्वाचन के दौरान बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दास ने कहा कि आगामी लोक सभा निर्वाचन के लिये आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इसके लिये नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन करें। लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हों। इसके लिये सभी अधिकारी टीम भावना के साथ काम समय पर संपादित करें। चुनाव कार्य में गलती पाई गई तो चुनाव नियमों के तहत सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि नियम निर्देशों को पढने के बाद गलती होती है उसे समझाइश दी जायेगी। अगर बिना पढे नियम व निर्देशों की गलती करते हो तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती दास ने प्रत्येक नोडल वाइज दी गई जिम्मेदारी का बिंदुवार जानकारी एवं अभी तक की गई तैयारियों का फीडबैक लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को पिछले चुनाव के अनुभवों के आधार पर शेयर किये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, परिवहन, प्रशिक्षण, चिकित्सा एवं कम्यूनिकेशन एंड कंट्रोल रूम, ईडीपी वोटर एमसीएमसी, बीएसटी, एफएसटी, बीवीटी, सामग्री प्रबंधन, संपत्ति विरूपण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, स्वीप, एमसीएमसी, शिकायत प्रबंधन आदि पर विस्तार से नोडलवाइज चर्चा की।

कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिये 1702 मतदान केन्र्द घोषित हो चुके हैं। इन मतदान केन्द्रों के भवनों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता, ऐसा कहीं होता हुआ पाया गया, तो उस संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी जो उस मतदान केन्द्र की सेक्टर, नोडल, बीएलओ आदि होंगे। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत मतदान केन्द्रों पर रैम्प, विद्युत होना सुनिशिचत करें। इसके लिये अधिकारी प्रयास करें।

Previous articleअंत्‍योदय मेला सह पेंशन शिविर संपन्‍न
Next articleकलेक्टर की अध्यक्षता में सहरिया विकास अभिकरण की बैठक आयोजित