लोगों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर काम कर रही है प्रदेश सरकार – वन मंत्री

0

रायसेन  – ईपत्रकार.कॉम |वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ग्राम रंगपुरा केसरी में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सभी गांवों में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन सहित अन्य शासकीय भवनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सड़कें गांवों के विकास का आधार है, इसलिए सभी गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, खाद-बीज की खरीद पर 10 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है और खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। आज प्रदेश में 40 लाख हैक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। इससे फसल उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उनकी उपज का उचित दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भावांतर योजना, कृषक समृद्धि योजना भी चलाई जा रही है। वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों, विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं के साथ सभी वर्गो को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डॉ जयप्रकाश किरार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Previous articleविकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं – श्रीमती माया सिंह
Next articleभारत में Garmin ने अपने नए स्मार्टवॉच Vivoactive 3 Music किया लाँच