विकासखण्ड राजपुर में हुआ मुख्यमंत्री कप का आयोजन

0

बड़वानी  – ईपत्रकार.कॉम |खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप का आयोजन मंगलवार को विकासखण्ड राजपुर में किया गया। इसके अंतर्गत कबड़्डी, फुटबाल, कराटे, व्हालीबाल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 1000 मी. दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लांग जम्प, हाई जम्प खेलो का आयोजन किया गया।

जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश से प्राप्त जानकारी अनुसार कबड्डी में बालिका वर्ग मेें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसूद़ विजेता तथा शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय राजपुर उप विजेता रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया विजेता तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर उपविजेता रहे।

व्हालीबाल में बालक एवं बालिका दोनो वर्ग में पूजा पब्लिक स्कूल राजपुर प्रथम स्थान पर रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 100 मी में नंदिनी मोरे एवं शैली गुप्ता 200 मी. में अंकिता मंशाराम एवं प्रियंका लोनारे, 400 मी. में रितु सीताराम एवं शिवानी मुकेश विजेता रही। कराटे प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्याल पलसूद प्रथम स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमन राकेश एवं बालिका वर्ग में रंजना सोनारिया विजेता रहे।

कार्यक्रम में खेल आयोजन के दौरान खेल कूद शिक्षक श्री भगवान चौहान, श्री बंशीलाल स्केल, श्री दीपक शमा, श्री हारून खांन, श्री राकेश वर्मा, श्री संजय पारगीर, कुमारी सुनिता वाशिंदे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कोच श्री राजेन्द्र बघेल, जिला कोच श्रीमती अंजुबाला जाधव, ग्रामीण युवा समन्वयक श्री राजेश कोचक, श्री शिवकुमार तोमर, श्री पण्डितराज मोरे श्री राजेश कोचक उपस्थित थे।

Previous articleबच्चे करते है कंप्यूटर पर काम तो ,ध्यान में रखें ये बाते
Next articleमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here