विधायक काश्यप का पार्टीजनों व संस्थाओं द्वारा स्वागत

0

भाजपा को उज्जैन संभाग में सर्वाधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नवनिर्वाचित शहर विधायक चेतन्य काश्यप का पार्टीजनों व संस्थाओं द्वारा उनके निवास पर पहुॅचकर बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में भाजपा दीनदयाल मण्डल किसान मोर्चा द्वारा जिला महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा (बागेड़ी), मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांचाल आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर नवनिर्वाचित विधायक श्री काश्यप को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वार्ड 44 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सलीम आरिफ, वार्ड संयोजक ताहिर नजमी के नेतृत्व में जकीउद्दीन पेटीवाला, अली अजगर कलकत्ता वाला आदि ने श्री काश्यप का स्वागत किया। अम्बे चौक टाटा नगर क्षेत्रवासियों की ओर से पार्षद प्रतिनिधि राजू सोनी, विजय पोरवाल पाशा के नेतृत्व में प्रहलाद राठौर, रितेश राठौर, कन्हैयालाल जैन, श्याम उपाध्याय, अनिल सोनी, भरत सोनी, ओमप्रकाश सोनी, अजय प्रजापत आदि ने श्री काश्यप का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी। मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, पार्षद विनोद डगवार, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष गज्जु सम्राट, भाजपा नेता पंकज जैन ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर श्री काश्यप को बधाई दी। भाजपा सूरजमल जैन मण्डल महामंत्री गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश परमार, अरिहन्त परिसर समिति अध्यक्ष गोपाल पोरवाल के नेतृत्व में रहवासियों ने श्री काश्यप का स्वागत किया। स्नेहिल उपाध्याय मित्र मण्डल, पवनपुत्र व्यायामशाला परिवार ने भी स्नेहिल उपाध्याय, पप्पु मेहता, अजीत यादव आदि की उपस्थिति में स्वागत कर बधाई दी।

श्री काश्यप का श्री जैन श्वेताम्बर सोश्यल गु्रप फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल नाहर (इंदौर) के नेतृत्व में निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मेहता, महासचिव सुभाष वन्याक्या, महासचिव राजेश रांका, सचिव विजय ललवानी, संतोष जैन मामा पूर्व उपाध्यक्ष, जयवन्त कोठारी रतलाम गु्रप अध्यक्ष, सचिव संजय मोदी, विनोद कोचर, सदस्यगण सुभाष सिंगावत, मुकेश धाकड़, मनोज लोढा, शेखर घोचा, तरूण खिमेसरा, सुरेश पिपाड़ा व सदस्यों ने शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर, बधाई व शुभकामनाएं दी। नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन अध्यक्ष मनसुख माली के नेतृत्व में पारस पोरवाल, रितेश दवे, राहुल नवलक्खा, आयुष गुप्ता आदि ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

Previous articleCBSE Board ने जारी की डेटशीट : 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू
Next articleअब 16 साल की उम्र में ही बना सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस