समाज में जागरूकता का अभाव कुपोषण का एक प्रमुख कारण है : विधानसभा अध्यक्ष

0

होशंगाबाद- (ईपत्रकार.कॉम) शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय के नर्मदा हॉल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत पोषण आनंद मेला एवं न्यूट्रीशन लिटरेसी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए होशंगाबाद विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा ने कहा कि समाज में जागरूकता का अभाव कुपोषण का एक प्रमुख कारण है। खाने-पीने के तमाम पदार्थ उपलब्ध होने के बावजूद ज्यादातर लोग इस बात से अनभिज्ञ है कि पोषण के लिए क्या खाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए पोषण सप्ताह का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पोषण आनंद मेला में प्रदर्शित किए जा रहे पौष्टिक खाद्य पदार्थ लोगों को अपने बच्चों के दैनिक भोजन में शामिल करना चाहिए। साथ ही सेमिनार में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही सलाह को भी अपनाना चाहिए। बच्चे कुपोषण मुक्त होंगे तभी हम एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कुपोषण के विरूद्ध जिले में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अटल बाल पालकों को बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि जिला जल्द ही कुपोषण से मुक्त होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत होशंगाबाद की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ने कहा कि जिले में कुपोषण के खिलाफ किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। इनसे बच्चों की स्थिति में काफी सुधार आया है। आगे भी इन प्रयासों को सतत जारी रखने की आवश्यकता है।

न्यूट्रीशन लिटरसी सेमिनार के अंतर्गत स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं अटल बाल पालकों ने बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की। अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों में आ रहे सुधार के बारे में बताया। पोषण आनंद मेला के अंतर्गत एनजीओ, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संस्थाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों जैसे वेजिटेबल ढोकला, पौष्टिक भेल, उपमा, स्वीट कॉर्न चाट आदि के स्टॉल लगाये गए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका अटल बाल पालक एक्सप्रेस के द्वितीय अंक का विमोचन एवं वितरण भी इस अवसर पर किया गया। सेमिनार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री शिव कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संजय त्रिपाठी, गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में अटल बाल पालक तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here