साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था के साथ मनाएं त्यौहार – कलेक्टर

0

सिंगरौली- (ईपत्रकार.कॉम) |जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक अगामी गणेश पूजनोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन, विश्वकर्मा पूजा, ईदुज्जुहा, नवदुर्गा पूजनोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, मोहर्रम के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में सम्प्रादायिक सौहर्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु आवश्यक चर्चा एवं सुझाव हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के अध्यक्षता में एवं नगर-निगम के अध्यक्ष श्री सी.पी विश्वकर्मा एवं पुलिस अधिक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस के विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित कि गई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वगत करते हुए त्यौहारों के संबंध में उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए गए त्तपश्चात यह निर्णय लिया गया की तुलसी मार्ग बैढ़न काफी भीढ़-भाड़ वाला बजार है वहा एक वन-वे लाइन किया जाएं तथा विशेष पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था कायम रहें वही सदस्य आयज खान के द्वारा अवगत कराया गया की ईदुज्जुहा त्यौहार के दौरान कोई बड़ा आयोजन नही होता है केवल 9:30 बजे इदगाह मैदान में नमाज अदा की जाएंगी नमाज के बाद सभी लोग अपन-अपने घर चले जाते है नमाज के दौरान मस्जिद के आस-पास अत्याधिक तीव्र ध्वनी से बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धीमी ध्वनि से बजाया जाना उचित होगा|

उक्त सुझाव के उपरान्त जिला दण्डाधिकारी के द्वारा एस.डी.एम सिंगरौली को निर्देश दिया गया की समस्त समिति को अवगत कराए की निर्धारित समयनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया जाय साथ ही निर्देश को पालन कराएं वही नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया की प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था पेंय जल एवं फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था रखी जाय। तथा विजर्सन स्थलों पर भी साफ-सफाई एवं पार्याप्त सुनिश्चित करे तथा नगरिय क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थालों पर ही मूर्त विसर्जन करे तथा उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा इसकी सतत निगरानी की जाय।

मूर्त विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं शन्ती व्यवस्था सुनिश्चित करें। वही प्रतिमा की स्थपना ऐसे स्थलों पर किया जाएं जिससे आम लोगों का आवगमन प्रभावित ना हो मूर्ति विसर्जन हेतु जाने वली रैली के आयोजन के पूर्व सम्पूर्ण रूट चार्ट की जानकारी प्रस्तुत कर उपखण्ड अधिकारी से अनुमति प्राप्त कि जाय तथा प्लास्टर आफॅ पेरिस से बनी मूर्तियों का उपयोग न किया जाय जो पार्यावरण प्रदूषण के साथ साथ लोक हित उचित न हो वही विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया की विद्युत व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखें कलेक्टर के द्वारा समस्त जिलावासीयों सें यह भी अपील कि गई है कि पूजा पण्डालों पर सराब पी कर कदापि ना जाय समस्त थाना प्रभारी उक्त संबंध में समुचित निगरानी रखना सुनिश्चित करें वही फेसबुक एवं वाट्सएप पर किसी भी प्रकार की अफवाहो को न फैलाए यदि किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित थाना प्रभारी, प्रलिस अधिकक्षक अथवा सीधे मुझे भी इसकी सूचना देवे ताकि तत्काल कार्यवही की जाय|

अन्त में कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा शान्ति समिति के माध्यम से जिलें के सभी धर्म सम्प्रदाय एवं समुदायों को गणेश जन्मोत्सव विश्वकर्मा पूजा, एवं ईदुज्जुहा इत्यादि त्यौहारों की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही समप्त कि गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिकक्षक सूर्यकांत शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सीताराम प्रधान, एस.डी.एम श्री विकास सिंह, निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ एन.के जैन, कार्यपालन यत्री विद्युत श्री बघेल, पुलिस निरीक्षक संतोष तिवारी, बैढ़न एवं मोरवा के थाना प्रभारी के साथ साथ समाजसेवी मुहम्मद आयाज खान, संजीव अग्रवाल, दिलीप साह, विजय शंकर निरत असरफ अली अंसारी, सहित जिलें के अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहें।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here