स्कूली बच्चे कल का भविष्य होते हैं-श्री जामोद

0

आओ मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 26 अगस्‍त 2017 को कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने जिला अशोकनगर के शासकीय प्राथमिक माध्‍यमिक विद्यालय कोलुआ में पहुंचकर स्कूली बच्चों से रूबरू हुए तथा रूचिकर कहानी सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर एवं प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.चांदिल, जिला समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र श्री यू.एन.मिश्रा, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत पंजीकृत वालिंटियर्स द्वारा स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों में रूचिकर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे कल का भविष्य होते हैं। वे खूब मन लगाकर पढ़ें और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हों। तथा अपने गांव के साथ साथ जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।

उन्होने बताया कि जिले में 3278 वालिंटियर्स का पंजीयन किया गया था। इन्होंने पूरे उत्साह के साथ आवंटित शाला में बच्चों की कक्षाएं ली और बच्चों को रूचिकर कहानियां एवं अपने अनुभव सुनाने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्‍होंने मिल-बांचे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सलाह दी कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी साथ पढ़ाई करें। उन्होंने कविता एवं गीत सुनाने वाले छात्राओं कु.रूपाली, नैंन्‍सी तथा कल्‍पना को पुरूष्‍कार राशि देकर सम्‍मानित किया तथा स्‍कूली बच्चों को कापी एवं टाफी भी भेंट की।

कलेक्टर बने शिक्षक
ग्राम पंचायत कोलुआ की प्राथमिक माध्‍यमिक शाला में कलेक्टर श्री जामोद ने शिक्षक बनकर स्कूली बच्चों को शेर एवं खरगोश की कहा‍नी सुनाई तथा बच्‍चों से कविता एवं गीत सुनें। स्‍कूली छात्रा कु.रूपाली ने गांव रहे स्‍वच्‍छ-स्‍वच्‍छ अपने अपने घर में शौचालय बनवा लो। कु.रूपाली ने मैया मैं तो शाला में पढने को जाऊगी। कु. कल्‍पना ने अपनी इज्‍जत लेयो बचाओं घर में शौचालय बनवा लो गीत की प्रस्‍तुती दी।

पुस्‍तकालय एवं किचिन शेड का किया निरीक्षण
कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्‍यमिक विद्यालय कोलुआ में पुस्‍तकालय कक्ष एवं किचिन शेड का निरीक्षण किया गया।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here