हार्डवेयर, मशीनरी एवं लोहा कारोबारियों की दुकानों को निरीक्षण किया

0

देवास  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय और नियंत्रक नापतौल मध्यप्रदेश भोपाल निर्देशानुसार निरीक्षक नापतौल विभाग भारत भूषण ने विगत दिनों शहर के हार्डवेयर, मशीनरी एवं लोहा कारोबारियों की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स बादशाह हार्डवेयर, जाकि इलेक्ट्रिक मशीनरी स्टोर्स, बॉम्बे हार्डवेयर, टोपनदास भीमनदास, यूनीटेक इंटरप्राइजेज, बुरहानी रोप सेंटर, हुसैनी हार्डवेयर, के. प्लास्टिक सेंटर एवं मेसर्स नेशनल स्टील दुकानों पर बिना लाईसेंस के नापतौल उपकरणों का विक्रय करना, पैकेज वस्तुओं पर आवश्यक एवं अनिवार्य घोषणाएं नही होना और इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों का समयावधि में सत्यापन नही कराने जैसी अनियमित्तएं पाये जाने से विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 और सहपठित नियमों के उल्लघंन के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।

निरीक्षक नापतौल ने उपभोक्ताओ और नागरिको से अपील की है कि सामान खरीदते समय दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों की सही तौल और सत्यापन के सम्बन्ध में जरूर पूछताछ करें। गलती पाये जाने विभाग को लिखित में सूचित कर सकते हैं।

Previous articleसभी योजनाओं के लक्ष्य जल्द ही पूरा करें – राज्य मंत्री श्री आर्य
Next articleजिले में 500 युवाओं को जीएसटी फॉर्म कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा – श्री गुप्ता