129 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही

0

कोविड 19 बीमारी को वैश्विक महामारी के रुप में चिन्हित किया गया है। वर्तमान में रतलाम शहर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ रही है। संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर में बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों पर निर्धारित अर्थदण्ड आरोपित करने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के दस दल गठित किए गए हैं, जो शहर के थाना क्षेत्रवार में चालानी कार्यवाही करेंगे।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से चालानी कार्यवाही करते हुए बिना मास्क के पाए गए 53 व्यक्तियों पर अर्थदण्ड आरोपित किए गए। 16 मार्च को शहर में 129 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अभिषेक गहलोत ने बताया कि इस प्रकार यदि अब कोई व्यक्ति रतलाम शहर में कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन नहीं करता है तो उन्हें अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही भी की जाएगी।

Previous articleभारत में 24 मार्च को लॉन्च होगी रियलमी 8 सीरीज़
Next articleममता के वादे पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कल घोषणापत्र जारी करेगी TMC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here