चिकित्सालयों के उपकरणों में आवश्यक सुधार कराते हुये उन्हें कार्यशील बनाया जाये – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

0

मण्डला- (ईपत्रकार.कॉम) जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये समुचित कार्ययोजना तैयार की जाये। चिकित्सालयों के उपकरणों में आवश्यक सुधार कराते हुये उन्हें कार्यशील बनाया जाये। यह बात सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में कही। जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में राज्य सभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी, विधायक श्री रामप्यारे कुलस्ते, कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के सी मेशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि जिला चिकित्सालय मण्डला के भवन के विस्तार के लिये नियमानुसार कार्रवाई किया जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में कार्य एवं व्यवहार के माध्यम से बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास किया जाये जिससे अस्पतालों में जनभागीदारी बढ़ाई जा सके। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके ने कहा कि जिला चिकित्सालय की आई सी यूनिट का विस्तारीकरण की कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक का एक फ्रीजर बंद है जिसे तत्काल सुधराया जाये। कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। आवश्यकतानुसार सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाये।

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here