वीरांगना रानी दुर्गावती का 455 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

0

मण्डला – ईपत्रकार.कॉम |वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस एवं श्रद्धांजलि समारोह मण्डला में समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रतिमा स्थल पर समारोह आयोजित कर वीरांगना को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल सर्किट हाउस के सामने रानी दुर्गावती रेवांचल पार्क में किया गया। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती के साथ कुंवर वीर नारायण और मंत्री आधार सिंह कायस्थ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में नगर सेना एवं पुलिस दल के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय एवं क्र. 2 के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही कलापथक दल के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, कलेक्टर सूफिया फारूकी वली, जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य अनिता तिवारी, एडीएम मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष जयदत्त झा, पार्षद मीरा पटेल, शिखा श्रीवास्तव, सुश्री शशि पटैल एवं श्री रोचीराम गुरवानी, गौंड़ी पब्लिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री गिरिजाशंकर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के बीच आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. शिवराज शाह (शिवा भैया) पहुँचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर गौंड़ी पब्लिक ट्रस्ट के गिरजा शंकर अग्रवाल ने रानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला। कलेक्टर सूफिया फारूकी वली ने रानी दुर्गावती कुंवर वीरनारायण एवं मंत्री आधार सिंह के गौरवगाथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की शहादत से प्रेरणा से लेकर सबको राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करना चाहिये। रानी जैसा पराक्रम इतिहास में कहीं अन्यत्र नहीं मिलता है। उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा से टक्कर ली और वीर गति को प्राप्त हुई। शहीदों की गाथाओं को पढ़ उन्हें आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा ने कहा कि रानी दुर्गावती द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण की दिशा में किये गये कार्य अनुकरणीय हैं। हमें भी जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।

राज्य सभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके ने रानी दुर्गावती को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताते हुए कहा कि रानी दुर्गावती कुशल योद्धा के साथ-साथ कुशल प्रशासक एवं जन नायक भी थी। अपने समय में जो उन्हें जनकल्याण के काम किए वो आज के लिए उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती ने अपनी मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर अमर हो गई। उन्होंने जाति और धर्म से परे देश प्रेम को सर्वोपरि माना। वीरांगना ने अपनी प्रजा की भलाई एवं कला संस्कृति के विकास के लिये अनेक कार्य किये। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से रानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती की गौरवगाथा पर आधारित आमंत्रित अतिथियों द्वारा फोल्डर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि वाजपेयी, श्री अखिलेश उपाध्याय एवं राजेश जयसवाल द्वारा किया गया। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिले के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं स्काऊट गाईड, पुलिस बल एवं आम जन उपस्थित रहे।

Previous articleराज्यमंत्री श्री पाठक ने ग्राह बरहटा में किया 1 करोड़ 62 लाख से अधिक की लागत से सड़क सुदृढ़िकरण कार्य का भूमिपूजन
Next articleप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शहरी पेयजल डिण्डौरी का किया ई-लोकार्पण