भजनों से गूंजा बसेरा, शतायु बुजुर्गों का सम्मान

0

देवास – (ईपत्रकार.कॉम) |अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन राजोदा रोड स्थित वृद्धाश्रम बसेरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिद्धनाथ बाजीराव मेंढकी व जमनाबाई राठौर ग्राम अमोना को शतायु सम्मान के रूप में एक हजार रुपए व शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2013 के तहत दिव्यांग विद्यार्थी कु. अंतिमबाला वर्मा, विशाल चौधरी को लैपटॉप प्रदान किए गए। रायसिंह सैंधव अध्यक्ष मप्र पाठ्य पुस्तक निगम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजीवरंजन मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास, आयुक्त नगर निगम देवास विशालसिंह चौहान, राजेश कामदार उपसंचालक सामाजिक न्याय देवास शासकीय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।

साथ ही वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधियों में डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, डॉ. धूत सचिव रेडक्रॉस सोसायटी, डॉ. एम.वी. भाले, गोवर्धन चंदेल अध्यक्ष रोटरी क्लब देवास, सीएमएचओ डॉ. एस.के. सरल भी उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओ.पी. पाराशर उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास को वरिष्ठजनों की विशेष सेवा के लिए तथा दिनेश चौधरी प्रबंधक वृद्धाश्रम बसेरा को वृद्धजनों की विशेष सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैंधव द्वारा एक लाख रुपए की राशि वृद्धाश्रम बसेरा देवास को सहयोग हेतु प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान द्वारका मंत्री के भजनों पर वृद्धजन नृत्य करते रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी द्वारा किया गया।

Previous articleप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए स्वीकृत की 30 करोड़ की राशि
Next articleजब-तक छूआ-छूत और भेदभाव रहेगा तब-तक गांव तरक्की नहीं करेगा-विधायक श्री दांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here