सिटी सर्विलांस कैमरों की स्थापना हेतु भूमि पूजन संपन्न

0

सीहोर- (ईपत्रकार.कॉम) |सीहोर शहर शीघ्र ही हाईटेक सर्विलांस कैमरों की जद में होगा जिससे नागरिकों की सुरक्षा और भी मुस्तैदी से होगी साथ ही किसी भी घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की शिनाख्त भी त्वरित गति से हो सकेगी। 14 सितम्बर को तहसील चौराहा सीहोर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे एवं एसपी श्री मनीष कपूरिया ने इस कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर कार्य एजेन्सी हनीमेन कंपनी के प्रतिनिधि श्री रवीन्द्र सिंह ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पूरे शहर में 91 महत्वपूर्ण स्थलों पर ये कैमरे लगाएं जाएंगे साथ ही सलकनपुर में भी 10 स्थानों पर इस तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। जनवरी तक संपूर्ण सिस्टम स्थापित होकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, स्थानीय नागरिक तथा अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Previous articleइन बातों का अगर रखेंगे ध्यान तो पाएंगे अपार सुख और समृद्धि
Next articleआपको मेरी सुंदरता अच्‍छी लगती है या संस्‍कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here