श्रम कल्याण केन्द्र में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

0

बालाघाट- (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा संचालित श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र बालाघाट में 17 सितम्बर 2017 को श्रष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथीयों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन माल्यापर्ण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल उद्योगपति बालाघाट अध्यक्ष्ता श्री संजय गुप्ता उद्योगपति बालाघाट विशेष अतिथि श्री धवल वेगड़ उद्योगपति बालाघाट, मनोहर लाल जी सिहांसने, समाजसेवी बालाघाट, मनमोहन अग्रवाल थे। कार्यक्रम में श्री पवन बियानी, श्री छन्नुलाल दादरे, गुलाब सहारे, मूलचंद भगत, सुनील रंगारे, जय किशोर सेन्द्रे, चित्रसेन सेन्द्रे, लालाजी पटले, दिनदयाल राउत, गुलाब नागेश्वर, राजकुमार सोनवाने, नंदकिशोर पंचेश्वर, दिनदयाल कारसरपे, पृथ्वीराज बिसेन, हरिचंद राहंगडाले, श्रीमति आशा मटाले सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षार्णी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं आभार केन्द्र प्रभारी राधेश्याम मटाले द्वारा किया गया एवं मंडल द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं मुख्य अतिथियों द्वारा उदबोधन में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विश्वकर्मा जी द्वारा किये गए कार्यो को विस्तार से बताया गया एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षार्थी द्वारा गीत आदि प्रस्तुंत किये गये। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मिठाई प्रसाद का वितरण किया गया।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here