15 अक्टूबर को मनाया जाएगा ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा

0

शाजापुर- ईपत्रकार.कॉम | भारत सरकार के निर्देश पर जिले में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।

ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, पंच परमेश्वर-सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, निर्माणाधीन अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने की कार्य योजना, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम, ग्राम पंचायत को समृद्ध बनाने का संकल्प-मिशन अन्त्योदय की समीक्षा करने तथा शौचालय विहीन घरो में शौचालयों का निर्माण कराने, अधिक से अधिक सीसी सड़क नाली निर्माण करने, सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने, बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन वितरित करने, दो वर्ष तक के बच्चों का अनिवार्यतः टीकाकरण करने, वृक्षारोपण का निरीक्षण कर मृत पौधों को बदलने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकाधिक गृह प्रवेश कराने, उज्वला योजना के गैस कनेक्शन वितरित करने, स्वसहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने, अतिकुपोषित बच्चों तथा महिलाओं के उपचार की समीक्षा कर, कौशल विकास हेतु युवाओं का पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है।

Previous article30 सितम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleशिक्षा और प्रतिस्पर्धा से खुलता है तरक्की का रास्ता – श्रीमती माया सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here