अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही, जेसीबी मशीन सहित 04 डंपर एवं दो ट्रेक्टर जब्त

0

बालाघाट– ईपत्रकार.कॉम |खनिज विभाग द्वारा आज दिनांक 24 जून 2018 को आकस्मिक भ्रमण के दौरान समनापुर-मगरदर्रा मार्ग पर वैनगंगा नदी के पास नदी किनारे शासकीय भूमी पर खनिज रेत के अवैध भंडारण से जे.सी. बी.मशीन से रेत भरते 04 डम्पर पाये गये। जिसमे डंपर क्रमांक एमपी-04-जीए-1442, एमपी-50-जी-0825 रेत से भरे हुये पकडे गये एवम डंपर क्रमांक एमपी-22-जी-3464 एवं एमपी-20-जीए-5352 के चालक डंपर से रेत खाली करके भाग गये। इन चारों डंपरों को और जे सी बी मशीन को जब्त कर पुलिस थाना नवेगाव मे पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही में नवेगांव एवं लालबर्रा पुलिस का सहयोग रहा।

खनिजविभाग के अमले ने आज 24 जून को सुबह ही 02 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर थाना कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। रेत के अवैध परिवहन एवं भंडारण में लिप्त जेसीबी मशीन, डंपरों एवं ट्रेक्टर को जब्त करने की कार्यवाही खनिज निरीक्षक श्री दिवाकर चतुर्वेदी, श्री महेन्द्र मसराम, पुलिस उपनिरीक्षक श्री प्रसन्न शर्मा, श्री जितेन्द्र पाटकर द्वारा की गई है।

Previous articleआदिवासियों को विकास और समृद्धि के शिखर तक पहुंचाने सरकार कटिबद्ध – मुख्यमंत्री
Next articleजिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक संपन्न