आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही कर शराब जप्त की

0

मुरैना  – (ईपत्रकार.कॉम) |लोकसभा निर्वाचन 2019 को ध्यान में रखते हुये रूल ऑफ लॉ के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री जगदीश राठी द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया है। जिसके तहत 3 मार्च 2019 को आबकारी व्रत मुरैना एवं अम्बाह द्वारा पंजाबी पुरा के जंगलों में औचक दविस दी गई। जहां विभिन्न स्थानों पर कच्ची शराब का निर्माण पाया गया। मौके पर आबकारी टीम को देखकर निर्माण कर रहे लोग भाग गये। यद्यपि एक आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार जबकि दो आरोपी फरार हो गये।

मौके पर 250 मीटर लहान को विधिवत नष्ट किया गया तथा 86 लीटर कच्ची शराब जप्त कर ली गइ। अन्य की गई कार्यवाही में 34 (1) के कुल 3 प्रकरण कायम किये। मौके पर एक आरोपी जितेन्द्र श्रीवास को गिर फ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये। कुल 127 पाव शराब जप्त की गई। इस प्रकार की कार्यवाही कुल 6 प्रकरण कायम किये गये।

Previous articleसरकार ने हमें संकट से उबार दिया, छोटे किसानों के लिये बड़ा सहारा बनी कर्ज माफी
Next articleहमारी संस्कृति से परिचित कराने में संचार साधनों की महत्वपूर्ण भूमिका – केंद्रीय मंत्री श्री तोमर