ईरान में कोरोना से 12 की मौत, कुवैत, बहरीन व अफगानिस्तान भी चपेट में

0

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर ईरान में भी बढ़ता जा रहा है और यहां इससे मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर 12 हो गई है। संसद के बंद कमरे में हुए सत्र के बाद अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने ईरानी नेता असदुल्लाह अब्बासी के हवाले से कहा, ‘‘ स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि देश में इससे 12 लोगों की जान गई है और 47 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।”

उधर,कुवैत, बहरीन व अफगानिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। कुवैत और बहरीन ने कोरोना वायरस के अपने-अपने यहां पहले मामलों की सोमवार को पुष्टि की। दोनों खाड़ी देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों ने इसकी घोषणा की और कहा कि संक्रमित सभी लोग ईरान से आए हैं।

कुवैत ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामलों और बहरीन ने एक मामले की खबर दी है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, “ईरान के मशहद शहर से आने वाले लोगों की जांच में तीन लोगों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पुष्टि हुई।”

Previous articlePM मोदी-ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता, डिफेंस डील पर लग सकती है मुहर
Next articleदूरसंचार क्षेत्र को काई भी मारना नहीं चाहता: SBI