कलेक्टर ने बैंकर्स रजिस्टर्ड व्यापारियों एवं मण्डी सचिवों की बैठक में दिये निर्देश

0

झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |किसानो के हित में किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा किसानो को मंडी में अनाज बेचने के बाद तत्काल कुछ नगद राशि मिल पाये इसके लिए निर्देश प्रसारित किये गये है कि किसान अगर पचास हजार रूपये तक का अनाज मण्डी में बेचते है तो सारी राशि का भुगतान उनको नगद किया जाये। अगर पचास हजार रूपये से ज्यादा का अनाज बेचते है तो पचास हजार रूपये तक की राशि नगद भुगतान की जाये और शेष राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जाये। जहां से वह अपनी राशि निकाल सकेगे। इसमें किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है।

बैंक खाते से नगद निकासी में व्यापारी पर निकासी की सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है। किसी भी मण्डी व्यापारी द्वारा पचास हजार रूपये तक का दिनभर में कितने भी किसानो को नगदी में भुगतान किया जा सकता है। किसानो को शासन के निर्देशानुसार फसल विक्रय के समय कोई परेशानी ना हो, इसके लिए झाबुआ जिले में व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पेटलावद के मण्डी परिसर में मण्डी व्यापारियो, बैंकर्स एवं मण्डी सचिवों की बैठक आयोजित कर शासन के निर्देशानुर व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। व्यापारियों को निर्देशित किया कि किसानो को पचास हजार रूपये तक नगद भुगतान करना सुनिश्चित करे, मण्डी सचिव मण्डी परिसर में पेयजल भोजन एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बैंकर्स को निर्देश दिये कि मण्डी व्यापारियों को शासन के निर्देशानुसार नगद निकासी की सीमा में छूट दी जाये। किसानो को भुगतान के लिए वे एक दिन में जितना भी आहरण करना चाहे, उन्हें राशि उपलब्ध करवाई जायें।

Previous article25 अक्टूबर 2017 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए खाना खाते वक़्त ध्यान रखे ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here