किसी भी मरीज की स्वाईन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो-कलेक्टर

0

जबलपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने आज विक्टोरिया अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने खास तौर पर अस्पताल में स्वाईन फ्लू के इलाज सम्बन्धी इंतजामों का जायजा लिया।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल और सिविल सर्जन डॉ ए.के. सिन्हा से अस्पताल में स्वाईन फ्लू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं की बाबत् जानकारी तलब की। उन्होंने ताकीद की कि सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक मरीज के उपचार में पूरी गंभीरता बरती जाए क्योंकि स्वाईन फ्लू के प्रारंभिक लक्षण इसी तरह के होते हैं। श्री चौधरी ने चिकित्सकों को हिदायत दी कि किसी भी मरीज की स्वाईन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो। कलेक्टर ने सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रस्त मरीजों के वार्ड में पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी तबियत के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को इन मरीजों के इलाज के दौरान पूरी एहतियात बरते जाने के लिए पाबंद किया। श्री चौधरी ने सीएमएचओ डॉ अग्रवाल को निर्देशित किया कि आम लोगों में स्वाईन फ्लू के लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं।

कलेक्टर श्री चौधरी ने अस्पताल के अन्य वार्डों में पहुंचकर वहां के इंतजामों का भी मुआयना किया। उन्होंने इन वार्डों में मौजूद मरीजों से बातचीत की तथा सम्बन्धित डॉक्टर्स से भी चर्चा की। श्री चौधरी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने की भी हिदायत दी।

Previous articleआज यहाँ से बुक करें Nubia M2 Play, विडियो में देखें इसमें क्या है ख़ास
Next articleपाक ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये सबसे अच्छा काम किया है-चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here