जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

0

दतिया- (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दिनांक 6 अक्टूबर 2017 एवं 8 अक्टूबर 2017 तक जिले के पांच दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 6 अक्टूबर 2017 को रात्रि 1.5 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 6 बजे डबरा पहुंचेंगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेंगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे दतिया महोत्सव के संबध में बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3.30 बजे हिन्दी महोत्सव संकल्प समारोह में साहित्यकारों के सम्मान समारोह कार्यक्रम लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में भाग लेंगे। सायं 4 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे दतिया आगमन एवं वृंदावनधाम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2017 में उपस्थित रहेंगे। रात्रि 8 बजे विजय दशमी दशहरा के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में रामलीला समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक/भोजन बचपन स्कूल सिविल लाईन दतिया में भाग लेंगे। रात्रि 10.45 बजे दतिया निजामुददीन नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

   जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दिनांक 7 अक्टूबर 2017 को रात्रि 8.50 बजे निजामुद्दीन से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

    जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दिनांक 8 अक्टूबर 2017 को प्रातः 4.15 बजे डबरा निवास आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे ग्राम रिछरा में जलसंसाधन विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं के साथ किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के संबध में चर्चा करेंगे। प्रातः 11 बजे पटवारी फार्म हाउस दतिया में पटेल समाज के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे पीताम्बरा पीठ के पास दीनदयाल रसोई हेतु विशेष सहायता दिए जाने के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 3.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4 बजे डबरा आगमन एवं सिहारे समाज द्वारा आयेजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे डबरा शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे दतिया आगमन एवं सामुदायिक योग भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम एवं अयोजित कवि सम्मेलन सिजरिया का बगीचा में उपस्थित रहेंगे। रात्रि 10.30 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Previous articleमद्य निषेध सप्‍ताह के अंतर्गत रैली का आयोजित
Next articleराजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here