शिक्षा का विकास हमारी मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है-विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया

0

 दतिया- (ईपत्रकार.कॉम) भाण्डेर विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेरसा में एक करोड़ लागत के शाला भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का विकास हमारी मध्यप्रदेश सरकार और उसके मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता है।

विधायक श्री पिरौनिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिक्षा का गुणात्मक विकास हो इसके लिए अच्छे भवन बनवाये जा रहे है। ग्राम सेरसा में एक करोड़ की लागत से इस भवन के बन जान से बच्चों को पड़ने में सुविधा होगी। उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों से कहा कि भवन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

कार्यक्रम का संचालन श्री माद्यवेन्द्र सिंह परिहार ने किया। इस दौरान सर्वश्री दिनेश शर्मा, सुनील पण्ड़ा, कुशल पाल सिंह, चरण दास, संतोष दांगी सरपंच भिटौरा, रामनिवास शर्मा सरपंच सेरसा, अजमेर सिंह गुर्जर सरपंच ललऊआ, हरिराम कुशवाह, धमेन्द्र गुर्जर, रामस्वरूप राय, रामदुलारे दुबे, राजेश उपाध्याय, रामकुमार शास्त्री, रामबाबू राय, उपेन्द्र शर्मा, जयनारायण शर्मा, खुशीराम पाल, रामप्रताप पण्ड़ा, संतोष गुप्ता, जितेन्द्र गुर्जर, रोशन पाल, सतेन्द्र पाल, बुद्ध सिंह, हरदास विश्वकमा, उत्तम सिंह गुर्जर, कोम सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, पीआईयू के इंजीनियर श्री आरके त्रिपाठी, ठेकेदार श्री केदार कंस्ट्रक्षन कपंनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here