नवरात्रि के दौरान चौबीसों घंटे साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें

0

 देवास- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर कार्यालय में आज आगामी नवरात्र पर्व के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम देवास और चामुंडा देव स्थान समिति के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने नवरात्र के दौरान माताजी की टेकरी में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में यातायात एवं पार्किंग पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने अवकाश के दिनों में इस संबंध में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया की पार्किंग स्थलों की जानकारी इंदौर और उज्जैन में भी प्रसारित की जाए। सामान्य दिनों और अवकाश के दिनों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में बैरीकेटिंग और साफ-सफाई के संबंध में भी निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम विशाल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि नवरात्रि के दौरान चौबीसों घंटे साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। टेकरी में सेक्टर बनाकर सुपरवाइजर भी नियुक्त करें। छोटी माता के पास कुंड में निर्माल्य इत्यादि की सफाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में पेयजल और विद्युत व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि रोप-वे, मोती बंगला, मधुमिलन चौराहा और सिविल लाइन चौराहे में निजी अस्पतालों के सहयोग से फर्स्ट-एड के लिए कैंप बनाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में रोप-वे की सुरक्षा संबंधी प्रावधानों का पुनः परीक्षण कर प्रमाणीकरण लेने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में तय किया गया की प्रसादी बांटने के पंडाल नगर निगम की अनुमति लेने के बाद ही लगेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने कहा कि इस से एकीकृत नियंत्रण संभव हो सकेगा। श्री पाटीदार ने क्लोज सर्किट टीवी पुनः चेक कर अपडेट रखने की आवश्यकता जताई। यातायात प्रभारी किरण शर्मा और निरीक्षक पवन बागड़ी ने यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here