पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

0

सीधी  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर दिलीप कुमार एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बी.एस. वारस्कर के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 21 जून से 31 जुलाई तक जल गुणवत्ता के परीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज इस अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सीधी में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एफटीके द्वारा जल परीक्षण के लिए रानू तिवारी रसायनज्ञ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा विभिन्न स्त्रोतो द्वारा लाये गये जल का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल परीक्षण के लिए किट भी वितरित की गई।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. शेषनारायण मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक प्रमोद दुबे, विकासखण्ड समन्वयक सुमित पाण्डेय, आभा तिवारी, द्वारा जल गुणवत्ता एवं पेयजल स्त्रोतो के आस पास सफाई रखने की उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

Previous articleप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मध्यप्रदेश को मिलेगा अवार्ड
Next articleवार्ड क्रमांक 45 का समग्र विकास करे शासन पावर कोल माईन्स – महापौर