फसल ऋण माफी के सभी पात्र किसानों के खाते आधार सीडेड करायें

0

कटनी  – ईपत्रकार.कॉम |मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर सिस्टम से राज्य कोष से राशि पात्र किसानों के फसल ऋण खाते में जमा कराई जायेगी। सभी सहकारी बैंक और सहकारी समितियों से सम्बद्ध पात्र किसानों के फसल ऋण खाते को अभियान चलाकर आधार सीडेड करायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न जिले के सहकारी बैंक शाखाओं और समस्त सहकारी समितियों के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक की बैठक में दिये। इस मौके पर महाप्रबंधक सहकारी बैंक और सहायक पंजीयक भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल ऋण माफी योजना की जानकारी देते हुये सभी शाखा प्रबंधक और समिति प्रबंधकों को निर्धारित टाईम लाईन के अनुसार सभी गतिविधियां समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि ऐसे सभी किसान जो 31 मार्च 2018 की स्थिति में नियमित ऋण खाते में ऋण प्रदाता संस्था द्वारा प्रदान फसल ऋण की बकाया राशि के रुप में दर्ज हैं या जिन किसानों पर आउट स्टेण्डिंग के रुप में 31 मार्च 2018 तक रेग्युलर कर्ज था और 12 दिसम्बर 2018 तक पूर्णतः या आंशिक लोन चुकाया है, उन्हें पात्रता के अनुसार योजना का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि अपने सर्विस एरिया के पात्र ऋणी किसानों के फसल खाते चिन्हित कर ग्रामवार और शाखावार सूची बनायें तथा आधार सीडिंग बगैर खातों में आधार सीडिंग की कार्यवाही करें। 2007 के बाद के अकाउंट, जो एकाउंट लेजर में हैं, उनका डिजिटाईजेशन करें या खाते खुलवायें। समितियों के ऋणी पात्र किसानों की ग्रीन सूची में आधार सीडेड खाते और सफेद सूची में गैर आधार सीडेड खाते की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा करने और वाचन के लिये उपलब्ध करायें।

Previous articleविद्यालयों में बच्चों रूचि के अनुसार शिक्षा दी जाये – कलेक्टर श्री जाटव
Next articleकिसानो के खातों की आधार सीडिंग सुनिश्चित कराएं सभी बैंकर्स – कलेक्टर