शिक्षकों को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात – मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

0

दतिया – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय वृन्दावन धाम में अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 150 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेष नायक ने की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुन्देला विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक आयोजन समिति के अध्यक्ष याख्याता श्री अशोक शुक्ला रहे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज में अध्यापकों का स्थान सबसे ऊंचा है और इस अवसर पर मैं शिक्षकों का सम्मान करते हुए गौरवान्ति महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि दतिया में जो विकास हो रहा है उसमें आपकी भी भूमिका महत्वपूर्ण है। दतिया में मूलभूत संरचना के अलावा जो सांस्कृतिक, साहित्यक और आध्यात्मिक कार्यक्रम होते है उनमें सभी अध्यापकगण बड़चड़ कर भाग लें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अवधेष नायक ने कहा कि माता-पिता के बात गुरू का स्थान है। गुरू यदि ठान ले तो वह सामान्य व्यक्ति को भी सतासीन कर सकता है। उन्होंने चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य का उदाहरण दिया। उन्होंने नए दतिया के निर्माण में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. रतन सूर्यवंशी, श्री अशोक शुक्ला, श्री सनत पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रभा शर्मा ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एमएल प्रभाकर के अलावा डॉ. आरपी नीखरा, रतन सूर्यवंशी, गिरीश श्रीवास्तव, चंदन सिंह यादव, रामजीशरण दांगी, निलय गोस्वामी, डॉ. हेमंत गौतम, डॉ. बीके जाटव, सुरेन्द्र मिश्रा, सुधीर पाण्डे एनके उपाध्याय, प्रोफेसर कौशिक सहित अन्य प्राध्यापकगण तथा अभिलाष चतुर्वेदी, अशोक त्रिपाठी, बीके पटवा, डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ. कल्पना तिवारी, रवि उपाध्याय, अशोक हरदेनिया, संतोष अग्रवाल, पूरन शर्मा, अर्चना दुबे, स्वामीशरण श्रीवास्तव, ओपी त्रिपाठी, ओपी यादव, डॉ. अनिल दुबे, व्हीएम शर्मा, शायरा बानो, जेएल यादव, रविकांत मिश्रा, बबीता साहू, हरिहर शर्मा, बीएल शर्मा सहित अन्य व्याख्याता प्राचार्य एवं शिक्षकों के नाम शामिल है। कार्यक्रम के दौरान जो प्रमुख लोग उपस्थित रहे उनमें श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, विपिन गोस्वामी, केजी शुक्ला सहित, रवि त्रिपाठी, राम प्रकाश तिवारी, राजा श्रीवास्तव, रामकुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleICJ में पाक जल्द करेगा जाधव मामले की याचिका दायर
Next articleकिसान भाई मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन अनिवार्यतः कराएं-राज्यमंत्री श्री मीणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here