समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश का 62वां स्थापना दिवस

0

भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश का 62वां स्थापना दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हिण्डोलिया ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी सहित राष्ट्रगान हुआ। तदउपरांत अध्यक्ष श्री हिण्डोलिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। साथ ही शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त खरे भी मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामनारायण हिण्डोलिया ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में उपस्थित नागरिको को ’’मैं सत्य निष्ठा से संकल्प लेता/लेती हूं कि अपने म.प्र. के सर्वागीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा/ दूंगी। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि समर्पित भाव से समृद्व प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा/करती रहूंगी का संकल्प दिलाया।’’ इसके बाद बिहारी विद्यालय की छात्राओं ने म.प्र.गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया ने मध्यप्रदेश स्थापना के मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद परिवारों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का माल्यार्पण कर शॉल एवं श्रीफल प्रदान किए।

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयो के छात्रों ने पीटी प्रदर्शन किया। इसके उपरांत किट्स हैप्पीनेश की छात्राओं ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, विद्यावती पब्लिक सेन्ट्रल स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता, शा.उत्कृष्ट उमावि क्र.1 ने बेटी है तो कल है, सिटी सेन्ट्रल विद्यालय की छात्राओं ने राजिस्थानी नृत्य जनकझुन बाजे डोगरा, आईपीएस स्कूल की छात्राओं ने सारे जग से निराले हम है एमपी वाले एवं बिहारी विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ पर आयो आयो रे लंगुरिया पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसीप्रकार श्री बृजेश यादव द्वारा देश की धडकन मध्यप्रदेश एवं हमारा भिण्ड के योजनाओं एवं विकास पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी।

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में फिल्म का प्रदर्शन
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ‘‘म.प्र. विजन 2022‘‘ पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म समारोह में एलईडी के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शित कराई गई। जिसको उपस्थित जनसमुदाय द्वारा देखा गय

म.प्र. स्थापना दिवस के समारोह में पुरस्कार प्रदान
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में अतिथियों ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं की टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए। इसीप्रकार विभिन्न विभागो के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए।

विभिन्न विभागो ने लगाई विकास की प्रदर्शनी
स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, उद्योग एवं व्यापार, जिला अंत्यावसायी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास अग्रणी बैंक, पीएचई, पशु पालन, शिक्षा, आईटीआई आदि विभागो के माध्यम से विकास और उपलब्धि पर प्रदर्शनी लगाई गई।

मुख्य समारोह में यह भी रहे उपस्थित
म.प्र.स्थापना दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया, मेहगांव नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संजू जाटव, नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री रामनरेश शर्मा, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती सपना निगम, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री नरेन्द्र चौधरी, श्री अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा, सीएसपी श्री बीएस तोमर, डीएसपी श्री आरएस छारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवा श्री रामनिवास बुधौलिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला आवकारी अधिकारी श्री डीएस परिहार, डीपीसी श्री संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केएल शेजवार, आरटीओ अर्चना परिहार, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा, सहायक संचालक उद्यान श्री आरएस नरवरिया, प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड पूजा परिहार, बीईओ/बीआरसी श्री दशरथ सिंह कौरव, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतो के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक और विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज सिंह गुर्जर एवं श्रीमती प्रीति व्यास ने किया।

जिले भर में मना म.प्र. स्थापना दिवस
मध्यप्रदेश का 62वां स्थापना दिवस जिले के जनपद पंचायत, नगरीय निकायो पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही आवंटित अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्थानों पर ध्वजारोहरण किया।

म.प्र.स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम
राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के 62वें स्थापना दिवस के उलक्ष्य में आगामी दो दिवस तक जिला मुख्यालय के अलावा विकास खण्ड, नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। जिसमें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन 2 नवम्बर 2017 को भजन, लोक गायन, मेला, हस्तनिर्मित बस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताऐं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। इसीप्रकार तीसरे दिन 3 नवम्बर 2017 को युवाओं एवं किसानों की भागीदारी से भारतीय खेल दंगल सहित अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेगी। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here