63वीं म.प्र. राज्य स्तरीय शालेय रोप स्कीपिंग और योग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

छिन्दवाड़ा – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने आज जिला ओलंपिक मैदान छिन्दवाड़ा में 63वीं म.प्र. राज्य स्तरीय शालेय रोप स्कीपिंग और योग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग ने की तथा नगर निगम अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र मिगलानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जे.के.जैन के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11 से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के साथ ही जनजातीय कार्य विभाग लगभग 800 खिलाड़ी और 200 अधिकारी सहभागिता कर रहे है।

मुख्य अतिथि श्री सिंह और अन्य अतिथियों ने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया तथा मुख्य अतिथि श्री सिंह ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करने के साथ ही खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने के लिये कहा। समारोह में मार्च पास्ट और ध्वजारोहण के साथ ही खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के सचिव श्री आर.एस.बघेल ने प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन किया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री भीमनवार ने आभार व्यक्त किया। क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.एस.झिरवार ने खिलाड़ियों की टीमों का संयोजन किया। खिलाड़ी छात्रों ने योगाभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया तथा छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश चौरसिया ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री तुरनकर के साथ ही अन्य प्राचार्य, छात्र-छात्रायें और सभी संभागों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

Previous articleजनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
Next articleऐसा देश जहाँ गटर में से निकलता है सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here