अधिक से अधिक भुगतान ऑन-लाईन किया जाये-कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

0

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि सभी शासकीय विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में डिजीटल व्यवहार को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक भुगतान ऑन-लाईन किया जाये जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शित रहे तथा समय की बचत भी हो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आमजन को भी अपने दैनिक उपयोग में डिजीटल व्यवहार हेतु प्रोत्साहित करें। श्रीमती दास ने आज टीएल की बैठक में ये निर्देश दिये।

सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करायें
श्रीमती दास ने निर्देशित किया है कि अधिकारी सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से ग्राम-चौपाल आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि चौपाल में फौती नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन सहित समस्त राजस्व प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि साथ ही बी-वन का वाचन करायें तथा खसरे की निःशुल्क नकल भी वितरित करायें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व न्यायालयों में प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों को आरसीएमएस में दर्ज करायें तथा उसे निर्धारित समय सीमा में निराकृत करायें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यो के लिये लोग परेशान नहीं हों यह सुनिश्चित किया जाये।

शेष अपात्र हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से शीघ्र हटवायें
श्रीमती दास ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी शेष अपात्र हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से शीघ्र हटवायें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों द्वारा प्राप्त किये जा रहे राशन का विश्लेषण एनआईसी द्वारा किया गया जिसमें ज्ञात हुआ है, कि जिले में काफी संख्या में परिवारों द्वारा 3 माह से उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त नहीं की गई है। उन परिवारों की नामवार एवं उचित मूल्य दुकानदार सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रेषित की गयी है। इन राशन प्राप्त नही करने वाले परिवारों के अस्तित में होने की संभावना नगण्य है। अतः विशेष अभियान चलाकर उक्त परिवारों की जांच 31 अगस्त 2017 तक कराई जाये। इनमें से जो परिवार अपात्र/अस्तित्वविहीन/दोहरे पाये जायें समक्ष अधिकारी की स्वीकृति उपरांत ऐसे अपात्र परिवारों को पोर्टल से विलोपित किया जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कटेसरिया, एसडीएम टीकमगढ़ एवं जतारा कि श्री आदित्य सिंह, बल्देवगढ़ सुश्री स्वाति जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री पीएस चौहान एवं सुश्री वंदना चौहान, तहसीलदार टीकमगढ़ श्री रोहित वर्मा, ईई बान-सुजारा बांध श्री बीपी दुबे, नहर श्री पुष्पराज गिरि, डब्लूआरडी श्री केके मिश्रा, पीआईयू श्री एनके बाथम, पीडब्लूडी श्री एमके सक्सेना, जिला आयुष अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय, जिला रोजगार अधिकारी श्री पीएल अहिरवार, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. वीके तिवारी, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर.के. त्रिपाठी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरके पस्तोर, उप संचालक कृषि श्री एसके श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एसके कुशवाहा, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सुश्री सरिता नायक, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनपा खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री व्हीएस त्रिवेदी तथा जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री मनीश खरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleबलात्‍कार के मामले में बाबा राम रहीम को 10 साल की जेल
Next articleप्राथमिकता के आधार पर काम करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here