अधिक से अधिक युवा रोजगार मेले में शामिल होकर लाभ उठायें – कलेक्टर ने की अपील

0

टीकमगढ़– ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज  से शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के नवीन भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 25 कंपनियों के आने की संभावना है तथा इसमें पंजीयन के लिये लगभग 2000 युवाओं के आने की संभावना है। जिला स्तरीय रोजगार मेले के लिये पुछताछ केन्द्र, विकासखंडवार रजिस्टेªशन काउंटर, मार्गदर्शन केन्द्र तथा इंटरव्यू हेतु 20 कक्ष बनाये गये हैं।

सीईओ ने किया तैयारियों का निरीक्षण

     कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्री पीएस चौहान,  जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, जिला रोजगार अधिकारी श्री एसके जैन, ईई बानसुजारा श्री अनिल दीक्षित, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एसके तिवारी, जिला प्रबंधक राज्य आजीविका मिशन श्री दिनेश शर्मा, जनपद टीकमगढ़ सीईओ सुश्री पूजा जैन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा जिला शासकीय स्नात्कोत्तर (पीजी) महाविद्यालय, कुण्डेश्वर रोड, टीकमगढ़ में 28 जून 2018 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टेलीकॉम, टेक्सटाईल, ऑटोमोबाईल, हेल्थ केयर, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटिलिटी, आईटी, ब्यूटी एवं वेलनेस, एग्रीकल्चर एण्ड हॉर्टिकल्चर, इलेक्ट्रोनिक्स, कन्स्ट्रक्शन, रिटेल आदि सेक्टर की जानी मानी कम्पनियां भाग ले रही हैं। जिनके द्वारा योग्य आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। जिले के बेरोजगार आवेदक, युवक/युवतियां अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों एवं जीवित रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड एवं अपनी पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ उपस्थित होकर लाभ उठायें। इस हेतु युवक/युवती की आयु 18 से 35 वर्ष से अधिक नहीं हो तथा वेतन एवं अन्य सुविधायें कम्पनी के नियमानुसार देय होगी। जिले के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार पाने के इस स्वर्णिम अवसर का लाभ अवश्य उठायें।

Previous articleबैंकर्स 31 जुलाई तक सभी पात्र प्रकरणों की स्वीकृति व वितरण की कार्रवाही सुनिश्चित कर लें – डॉ. जे विजय कुमार
Next articleसभी योजनाओं के लक्ष्य जल्द ही पूरा करें – राज्य मंत्री श्री आर्य