समय-सीमा के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें

0

रीवा  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज समय-सीमा बैठक में जिला स्तर अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा के प्रकरणों का तत्परता पूर्वक निराकरण करें साथ ही अन्तर्विभागीय समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। ताकि हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।

कलेक्टर कार्यालय के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि काफी समय से लंबित टीएल न रहें तथा जो पत्र निराकरण हो जायें उनको दर्ज सूची से पृथक करवायें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराते हुए शिकायतकर्ता से संतुष्टि कारक जवाब लें। इसके अतिरिक्त प्राप्त हुई शिकायतों का कारण देखते हुए उन्हें भी निराकरण कराने की सुनिश्चितता करें। बैठक में उन्होंने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर परिषदों की शिकायतों का संबंधित नगर परिषदों में जाकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने स्वयं के कार्यालय का निरीक्षण कर शेड्यूल कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने विभाग प्रमुखों सहित अधीनस्थ अधिकारियों से माह के प्रारंभ में प्रस्तावित टूर डायरी व माह के अंत में किये गये भ्रमणों की टूर डायरी समेकित कर कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleस्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सुंदर शौचालय अभियान आज से
Next articleसभी फेलियर चेक का निराकरण एक सप्ताह में करायें : कलेक्टर