मिजल्स-रूबेला अभियान की दी जा रही है जानकारी

0

खण्डवा  – ईपत्रकार.कॉम |आगामी 15 जनवरी से मिजल्स-रूबेला के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान प्रारंभ होगा। इस अभियान के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक ग्रामीणों से सम्पर्क कर रहे है तथा इस टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि इसीक्रम में गुरूवार को हाई स्कूल गांधवा एवं मीडिल स्कूल जिरवन में मिजल्स-रूबेला अभियान की जानकारी दी गई।

इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि मिजल्स-रूबेला वैक्सीन का टीका 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को लगाया जायेगा। मिजल्स एक जानलेवा बीमारी है जिसमें ग्रषित होने पर बच्चों को दस्त रोग, निमोनिया, कुपोषण और अंधापन जैसे कई रोगों से ग्रषित हो जाता है एवं बच्चों की मृत्यु तक भी हो जाती है और रूबेला बीमारी मुख्यत: 15 वर्ष तक के बच्चों में सर्वाधिक होती है यदि गर्भवस्था के दौरान रूबेला संक्रमित होने से शिशु जन्मजात दोष के साथ पैदा हो सकता है जैसे- अंधापन, बहरापन, जन्मजात दिल की बीमारी, मानसिक रोग से बच्चा कमजोर पेदा होता है, इन बीमारियों से बचने का एक ही उपाय है बच्चों को मिजल्स-रूबेला वैक्सीन का टीका लगवाया जावें। यह टीका पूर्ण रूप से नि:शुल्क है जो अभियान दौरान सभी सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों और आंगवानी केन्द्रों पर दर्ज बच्चो को लगाया जावेगा।

Previous articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की सघन समीक्षा
Next articleमीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान की बच्चों के अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दें – कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन