रोजगार मेले में 189 आवेदकों का प्रारंभिक चयन

0

शाजापुर – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एनसीएस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में स्थानीय गांधी हाल में आज आयोजित रोजगार मेले में 189 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया, जिसमें 35 महिलाएं थीं। इसके अलावा 75 आवेदकों का प्रशिक्षण हेतु नामांकन किया गया। जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेला में 351 हितग्राहियों का साक्षात्कार हेतु पंजीयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री, श्रम मंत्रालय भारत सरकार के यंग प्रोफेशनल श्री राकेश दांगी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक रजनीकांत उपाध्याय, विकास खंड महिला सशक्तीकरण अधिकारी श्री ललित राठौर आदि उपस्थित थे।

रोजगार मेला में प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, शिवशक्ति बायोप्लंाटेक इंदौर, विनायका हेल्थ केयर इंदौर, एससीआई सिक्योरिटी दिल्ली, आईसीआईसीआई फाउंडेशन इंदौर, एडवांस टेक्नीकल एंड इंडस्ट्रियल सेंटर पीथमपुर, यशस्वी एकेडमी इंदौर, वेस्टीज इंदौर, फार एवर लिविंग इदौर, एच. जी. एस. इंदौर, स्टार हेल्थ एंड एलाइड, रिलायंस लाइफ, एवं भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे निजी क्षेत्र के नियोजक शामिल हुए जिनके द्वारा 6000 से 12000 रु. तक के मासिक वेतन पर बीपीओ/काल सेंटर आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सहायक टेक्नीशियन, मशीन आपरेटर एवं वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एजेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर एवं एजेंट, हेल्थ वर्कर एवं नर्स आदि पदों हेतु साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन किए गए। आईसीआईसीआई फाउंडेशन इंदौर, एडवांस टेक्नीकल एंड इंडस्ट्रियल सेंटर, पीथमपुर एवं यशस्वी एकेडमी इंदौर, जैसे नियोजकों द्वारा प्रशिक्षण सह रोजगार हेतु आवेदकों को शार्ट लिस्ट किया गया वहीं इंश्योरेंस बेस्ड भारतीय जीवन बीमा निगम, एवं रिलायंस लाइफ जैसे नियोजकों द्वारा पार्ट टाइम जॉब आफर किए गए।

रोजगार मेले में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु मार्गदर्शन हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

Previous articleमहिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी स्तन कैंसर का खतरा
Next articleराजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर लोगों को दें राहत- कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here