विन्ध्य क्षेत्र की विरासत समृद्धशाली इसे सरंक्षित करने की आवश्यकता – कमिश्नर

0

रीवा – ईपत्रकार.कॉम |संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के तत्वाधान में जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन में विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश की छतरियाँ छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कमिश्नर रीवा महेशचन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा शर्मा, जिला पुरातत्व संघ के सदस्य डॉ. मुकेश येंगल, बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति के जगजीवन लाल तिवारी, इतिहासकार असद खान नेहरू युवा केन्द्र के जे.आर. पाण्डेय, रंगकर्मी हरीश धवन, संग्रहाध्यक्ष पी.सी. महोबिया सहित बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि एवं पुरातत्व प्रेमी उपस्थित रहे।

संभाग आयुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि विंध्य क्षेत्र की विरासत अत्यन्त समृद्ध है इसे अक्षुण्य बनाये रखने के लिये हर स्तर पर प्रयास होने चाहिये। प्रशासन और आमजन की ओर से भी इस दिशा में प्रयास हों। उन्होंने कहा कि व्यंकट भवन और इसकी सुरंग वाकई अद्भुत है। प्रशासनिक स्तर पर इसके संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिये जो भी संभव होगा हम मिलकर प्रयास करेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि यहां पुरातत्व, व्यंकट भवन, छतरियों और समृद्ध विरासत को समझने जानने के लिये में पूरा समय दूंगा। उन्होंने प्रदर्शनी के लिये संग्रहालय और सभी अधिकारियों कर्मचारियों और उपस्थित जनमानस को शुभकामनायें दी। पुरातत्व विशेषज्ञ प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने विंध्यक्षेत्र के पुरातत्व और छतरियों के साथ व्यंकट भवन की सुरंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । अतिथियों का स्वागत व्यंकट भवन पुरातत्व संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष पी.सी. महोबिया ने किया तथा विषय प्रवर्तन के साथ छतरियों एवं आयोजित प्रदर्शनी के बारे में पुरातत्व संघ के सदस्य डॉ. मुकेश येंगल ने जानकारी प्रस्तुत की।

Previous articleजेईई एडवांस परीक्षा के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं का समापन
Next articleबड़े योजना प्रस्ताव तैयार करें – बीडीए अध्यक्ष डॉ. कुसमरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here