28 जून को महामहिम राज्यपाल झाबुआ जिले के भ्रमण

0

झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |झाबुआ जिले मे महामहिम राज्यपाल का भ्रमण दिनांक 28 जून 2018 को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल प्रातः साढे 10 से साढे 11 बजे तक जिले के आंगनबाडी केन्द्र, स्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेगी। लंच के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाएगा ।उसके बाद पैलस गार्डन झाबुआ मे उत्साह वर्धन कार्यशाला मे उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानामंत्री आवास योजना, संबल योजना, सौभाग्य योजना एवं स्वयं सहायता समूह के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

राज्यपाल द्वारा दिनांक 28 जून 2018 को अपरान्ह 03.50 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्व सहायता समूह-बैंक सखी, नवीन उचित मूल्य दुकानो के विक्रेता, पेंशन योजना-इन्दिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गांधी कल्याणी पेंशन, इन्दिरा गांधी निःशक्त पेंशन, कस्टम हायरिंग, मृदाकार्ड, सौभाग्य योजना, डिजिटल इंडिया योजनाओ के लाभार्थियो/हितग्राहियो से संवाद किया जायेगा तथा संबंधित अधिकारियो की बैठक लेगी। उसके बाद हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन करने के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएशन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की जाएगी। उसके बाद राज्यपाल झाबुआ जिले मे रात्रि विश्राम कर 29 जून को प्रातः 9 बजे रतलाम जिले के लिए प्रस्थान करेगी।

Previous articleराशन लेने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आधार बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य
Next articleजनजाति कार्य विभाग कार्यालय में आनंदम अल्प विराम कार्यक्रम सम्पन्न