evm एवं vvpt का प्रचार प्रसार हेतु पार्टनर विभागों को कलेक्टर ने सोंपी जिम्मेदारियाँ

0

मुरैना  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टनर विभागों को जिम्मेदारी सोपी हैं। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि पिछले चुनावों को ध्यान में रखते हुये वोट प्रतिशत 50 से 65 प्रतिशत तक मतदान रहा है यह ठीक नहीं है। जिले में EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। वे विभाग जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण करें। ये निर्देश उन्होनें आज स्वीप पार्टनर की बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला सीईओ सुश्री सोनिया मीणा, आयुक्त नगर निगम सहित स्वीप पार्टनर EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए लगाये गये अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या बढ़ाना प्रशासन के लिए जरूरी है। मतदाता सूची अपडेट करने के लिए 1698 बीएलओ लगाये गये हैं। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के कुल जनसंख्या के अनुपात में 61 प्रतिशत मतदाता होना चाहिए। जिसमें अभी तक 55.46 प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल हैं। इस बीच के गेप को पूर्ण करने के लिए 1 से 21 अगस्त तक दावे आपत्तियाँ संबंधित मतदान केन्द्रों पर प्राप्त करने के लिए बीएलओ बिठायें गये हैं। जो लोग 18 वर्ष के हो चुके हैं। वे फार्म न. 6, जिन लोगों के नाम या फोटो गलत सूची में हैं। वे फॉर्म न. 7 तथा जो लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गये हो, या दूनिया में न हो उनके परिजन फॉर्म न. 8 भरकर जमा करें। जिससे मतदाता सूची दावे आपत्तियों के बाद 27 सितम्बर को प्रकाशित की जायेगी। इसी मतदाता सूची से विधानसभा का चुनाव किया जायेगा।

बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची लिंगानुपात के लिहाज से दुरस्त नहीं है। क्योंकि वर्ष 2011 के अनुसार जिले में पुरूषों के मुकावले 839 महिलाएं हैं। लेकिन मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या और भी घट गयी है। महिला मतदाताओं को अनुपात यहां एक हजार पुरूषों के मुकावले महज 801.67 है। इस अनुपात को सुधारने के लिए मतदाता सूची में महिला मतदाता संख्या प्रशासन को बड़ानी होगी। इस कार्य के लिए EVM एवं VVPT के कार्य में जुडे अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें, कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़े और उन्हें ईव्हीएम का ज्ञान कराना भी बहुत जरूरी है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनसंपर्क विभाग EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए न्यूज कैप्सूल, जिंगल्स, वीडियो स्पॉट तथा पोस्टर फ्लेश नियमित स्थानीय समाचार पत्रों में नि:शुल्क प्रकाशित करायें। उन्होनें कहा कि अधीक्षक पोस्ट ऑफिस जिले के समस्त डाक घर में कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाकियों को EVM एवं VVPT के लिए पोस्टर स्वयं के श्रोत से छपवाकर प्रचार-प्रसार करायें। कलेक्टर ने कहा कि लीड बैंक मेनेजर सीआरएस मद से EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए डिस्प्ले बोर्ड बैंकों में लगवायें। उन्होनें दूर संचार विभाग को कहा कि टेलीफोन की EVM एवं VVPT के प्रचार-प्रसार के लिए एसएमएस तथा रिंगटोन बनाकर भेजे। उन्होनें कहा कि जिला संयोजक नेहरू युवा केन्द्र EVM एवं VVPT के लिए विशेष क्लिवों के माध्यम से केम्प लगाकर आम- जनता तक प्रचार प्रसार करें। कलेक्टर नें एनसीसी, स्काउट गाइड, नेशनल स्कीम सर्वेस, रेडक्रॉस सोसायटी, जिला संयोजक आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग, कन्या महा विद्यालय, नगर निगम, परिवहन, रेलवे स्टेशन, जिला आपूर्ति, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग और शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। कि अपने-अपने विभागों के माध्यम से EVM एवं VVPT का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करें। जिससे लोग अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके और अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

Previous articleमंत्री श्रीमती माया सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये 14.16 करोड़ की धनराशि मंजूर कराई
Next articleसुकन्या समृद्धि योजनान्तर्गत एक लाख से अधिक खाते खोले गये